Dosti Shayari
dosti shayari in Hindi : We are Provides Dosti Shayari in Hindi for Your Friends and Girlfriends If You Like This Collection of Hindi dosti shayari then share with your friend and other relations. dosti shayari collection like Friendship Shayari, Dosti Shayari, Mitra Shayari, Best Friend Shayari etc.Dost Purane Hi Achchhe
हर चीज बदलती हुयी अच्छी लगती हैं
मगर दोस्त पुराने ही अच्छे लगते हैं
ऊपर वाला जिन्हे खून के रिश्ते में बाधना भूल जाता हैं
उन्हें सच्चा मित्र बनाकर अपनी भूल सुधार लेता हैं
जिंदगी में कुछ न मिला तो क्या गम हैं
आप जैसा दोस्त पाया ये क्या काम हैं !
एक छोटी सी जगह पायी हैं आपके दिल में
वो जगह क्या ताजमहल से कम हैं !!
Dosti Shayari |
Sare Dost Ek Jaise
सारे दोस्त एक जैसे नहीं होते हैं
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते हैं
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ हैं
कौन कहता हैं तारे ज़मीन पर नहीं होते हैं
ये ना कभी सोचा की हमने दोस्तों से क्या लिया हैं !
हमने तो खुद से ही पूछ लिया,
हमने उनको सदा दिया क्या हैं !!
Aap Jaise Dosto Par Naaz Hain
आपकी दोस्ती बेमिसाल हैं
आप जैसे दोस्तों पर हमे नाज हैं !
चाहे कुछ भी हो जाये दोस्ती में
वैसे ही रहेगी दोस्ती जैसे आज हैं !!
बचपन के दिन भुला ना देना
आज हंसाकर कल रुला ना देना !
याद आता हैं वो यारो का दोस्ताना
कितना प्यारा था बचपन मस्ताना !!
We are Provides Dosti Shayari in Hindi for Your Friends and Girlfriends If You Like This Collection of Hindi dosti shayari then share with your friend and other relations. dosti shayari collection like Friendship Shayari, Dosti Shayari, Mitra Shayari, Best Friend Shayari etc.
Chand Se Behtar Dost
दोस्तों के साथ ज़िन्दगी एक खूबसूरत लम्हा हैं !
जिसे दोस्त ना मिला वो भीड़ में भी अकेला हैं !!
आसमान हमसे नाराज़ हो गया
तारो का गुस्सा भी बेहिसाब हो गया !
मुझसे जलते हैं सब क्योकि
चाँद से बेहतर दोस्त जब हमारे पास हो गया !!
Dosti Ek Raaz Hain
दोस्तों की हर खता को माफ कर देना
हर गिले शिकवे को दिल से साफ कर देना !!
अकेले मत सहना कोई भी तकलीफ को
दोस्तों के सुख हो या दुख हाफ हाफ कर लेना !!
दोस्ती एक राज हैं सदा मुस्कुराने का
दोस्तों के सुख दुख के कहानी का !!
दोस्ती में भाई जैसा एहसास होता हैं
दोस्ती होती हैं उम्र भर साथ निभाने का !!
Sachchi Dosti Bahut
सच्ची दोस्ती बहुत मजबूत होती हैं
अच्छे दोस्तों को उस पर नाज़ होता हैं !!
दोस्त चाहे कितना भी दूर हो
उससे मिलने की इक आस होती हैं !!
अच्छे दोस्तों को उस पर नाज़ होता हैं !!
दोस्त चाहे कितना भी दूर हो
उससे मिलने की इक आस होती हैं !!
बंद हैं जुबान लब नहीं खोले
चाँद के सामने सितारे नहीं बोले !!
याद बहुत करते हम हैं आपको
ऐ दोस्त ये राज़ अपने होठो से नहीं खोले !!
वक्त की परिधि पर परखे जाते हैं रिश्ते
जरुरी नहीं वैसे ही हो जैसे नज़र आते हैं रिश्ते
दो दिन का अपनापन प्यार नहीं कहलाता
जो तुम्हारे सम्मान की रक्षा न कर सके वो यार नहीं कहलाता
We are Provides Dosti Shayari in Hindi for Your Friends and Girlfriends If You Like This Collection of Hindi dosti shayari then share with your friend and other relations. dosti shayari collection like Friendship Shayari, Dosti Shayari, Mitra Shayari, Best Friend Shayari etc.
1 Comments
Wonderful shayari
ReplyDeletehttps://happysayri27.blogspot.com/2022/08/10-dosti-shayari-in-hindi.html