Valentine Day Shayari For Lover in Hindi
Valentine day Shayari for Lover in hindi : We Provides Love Shayari for Your Friends and Lover If You Like Valentine Day Shayari For Lover in Hindi Then Share With Your Friends and Lover. Best Valentine Day Shayri , Love Sms and photo shayri etc.
Na Rose Se
Na Propose Se
Na Chocolate Se
Na Teddy Se
Na Promiss Se
Na Kiss Se
Na Hug Se
DIRECT DIL SE
HAPPY VALENTINE DAY
सुन लो न इस दिल की आवाज़
जो सिर्फ तेरे लिये धड़कता हैं !
बोल नहीं पाया आज तक
पर तुमसे प्यार बहुत करता हैं !!
Valentine Day Shayari For Lover in Hindi |
Happy Valentine Day Message for Lover
दोस्तों इस दुनिया में प्यार भगवान के द्धारा बनायी गयी बहुत ही खूबसूरत एहसास हैं। प्यार का रिश्ता जो हर रिश्ते से बड़ा होता हैं। यह सिर्फ प्यार का एहसास और दिल से महसूस किया जाने वाला रिश्ता होता हैं। जब किसी को प्यार होता हैं तो वो दुनिया के सभी रिश्ते , नाते एवं बंधनो से बढ़कर उस इन्सान के लिये कुछ भी करने को तैयार हो जाता हैं।
दिल ने जिसे जिन्दगी भर चाहा हैं
आज करुगी मैं उनसे इकरार
जिनकी सदियों से तमन्ना की हैं
उनसे करुगी मेरे प्यार का इज़हार
फिजाओ का मौसम जाने के बाद बहारो मौसम आया
गुलाब से गुलाब का रंग तेरे गालों पर आया
तेरे नैनो ने काली घटा का जब काजल लगाया
तो उसका नशा मेरी आँखों में आया
तेरे नैनो ने काली घटा का जब काजल लगाया
तो उसका नशा मेरी आँखों में आया
प्यार तो कुदरत का एक दिया हुआ एक बहुत ही खूबसूरत तोहफा हैं जिसे पाने वाला व्यक्ति इसे महसूस करता हैं। सच्चा प्यार किसी भी दो इन्सान के दिलो के मिलने को माना जाता हैं जो शारीरिक और भौतिक इच्छाओ से बहुत दूर होता हैं। ये जरुरी नहीं हैं की जिसे हम प्यार करते हैं वो भी हमे प्यार करे या फिर वो हमारे साथ रहे।
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं
बिता हुआ पल यादे दे जाता हैं
हर शख्स का अपना अंदाज होता हैं
कोई जिंदगी में प्यार तो
Valentine's Day Image and Shayri
जब दो दिल आपस में मिलते हैं या जुड़ते हैं तो उन्हें दुनिया की कोई भी ताकत, कोई भी बंदिश अलग नहीं कर सकती हैं। प्यार में कई बार दिल टूटने की परिस्थितिया भी आती हैं लेकिन जहा सच्चा प्यार होता हैं वहा पर आपको अगर अपने प्रेमी से जुड़ा होना पड़ता हैं फिर भी आपका दिल नहीं टूटता हैं क्योकि प्यार का नाम हैं एहसास, अनुभव का और एक दूसरे के प्रति समर्पण का और प्यार न ही एक दूसरे से शारीरिक समबन्ध से जुड़ने का होता हैं।
आपको अगर किसी से प्यार हैं तो आपके प्यार को उस इन्सान को जरूर पता चलना चाहिए क्योकि कई बार ऐसा भी होता हैं की लोग अपने प्यार करने वाले को अपने दिल की बात नहीं कह पाते हैं और अपने प्यार से दूर हो जाते हैं। इसीलिए दोस्तों अगर आपके दिल में किसी के लिए प्यार हैं या उमड़ रहा हैं तो अपने प्यार का इज़हार कर दे।
ना बगला मोटर कार दूगा
ना गहने जेवर हार दूगा
ले ले ये दिल अपना दिल दे दे
बेशक मैं गरीब हूँ
ना हर तरह की बहार दूगा
पर इसकी गारन्टी हैं तू जितना चाहेगी
उससे बढ़के तुझे प्यार दूगा
ना गहने जेवर हार दूगा
ले ले ये दिल अपना दिल दे दे
बेशक मैं गरीब हूँ
ना हर तरह की बहार दूगा
पर इसकी गारन्टी हैं तू जितना चाहेगी
उससे बढ़के तुझे प्यार दूगा
Valentines Love Shayari
Valentine Love Shayari for Lover in hindi : We Provides Love Shayari for Your Friends and Lover If You Like Valentines Love Shayari For Lover in Hindi Then Share With Your Friends and Lover. Best Valentine Day Shayri , Love Sms and photo shayri etc.
ना वो इन्कार करता हैं
ना वो इकरार करता हैं
हमे फिर भी गुमान हैं
वो हमी से प्यार करता हैं
सदा तेरी परछाई बनकर रहू
यही ख्वाहिस हैं मेरी रब से
तू ही मेरा हमसफर मेरी जान हैं
इस जहा में ही खुशनसीब हूँ सबसे
लबो से लबो की बात हो जाने दे
तरसे जो बरसो एक हो जाने दे
सुर्खिया चुरा लू रंगत उड़ा दू
आशिक को थोड़ा और बदनाम होने दे
Valentines Day एक प्यार का प्रतीक हैं जो US और USA में मनाया जाता हैं इस दिन प्यार करने वाले या अपने जीवन साथी को गिफ्ट ,फूल देकर खुशी और प्यार का इज़हार करते हैं। प्रेमी जोड़े एक दूसरे से प्यार का इज़हार और रोमांस करते हैं यह कोई त्यौहार नहीं हैं लेकिन US और USA में रोमांटिक त्यौहार के रूप में मनाया जाता हैं। यह प्रत्येक वर्ष 14 february को मनाया जाता हैं।
0 Comments