provisional certificate meaning in hindi

 

provisional certificate meaning in hindi

दोस्तों जब हम हाईस्कूल, इंटरमीडिएट या ग्रेजुएशन की परीक्षा देते है तो हमे परिणाम के रूप में रिजल्ट मिलता है. भारत में ज्यादातर सीबीएसई, आईएससी , किसी राज्य की बोर्ड परीक्षा या विश्व विद्यालय की परीक्षा को पास करने पर हमे प्रोविजनल सर्टिफिकेट (provisional certificate) और मार्कशीट सर्टिफिकेट (Marksheet Certificate) मिलता है. परीक्षा में पास होने पर ही प्रोविजनल सर्टिफिकेट मिलता है.

provisional certificate meaning in hindi

इन प्रमाणपत्रो की मदद से हम प्रतियोगी परीक्षाओ और एडमिशन लेने में उपयोग करते है. एक बात आपको स्पष्ट रूप से बता दू कि प्रोविजनल सर्टिफिकेट दो प्रकार के होते है – पहला जिसे हम ट्रान्सफर सर्टिफिकेट (TC) कहते है. इस प्रोविजनल सर्टिफिकेट का प्रयोग केवल एडमिशन लेने में किया जाता है. यह सर्टिफिकेट एडमिशन लेने के दौरान जमा हो जाता है. यह सर्टिफिकेट विश्वविद्यालयों द्वारा जारी किया जाता है.

और दूसरा जिसे हम प्रोविजनल डिग्री सर्टिफिकेट कहते है. प्रोविजनल डिग्री सर्टिफिकेट का प्रयोग सरकारी नौकरी, एडमिशन या अन्य कार्यो के लिए किया जाता है. दोनों सर्टिफिकेट एक दूसरे से भिन्न है.

आज के लेख में हम प्रोविजनल डिग्री सर्टिफिकेट और मार्कशीट के बारे में बात करेगे तो चलिए आज का लेख शुरू करते है.

provisional certificate & marksheet meaning in hindi

प्रोविजनल सर्टिफिकेट का हिन्दी अर्थ और हिन्दी मीनिंग अलग अलग होता है.

Provisional का हिन्दी अर्थ अनंतिम या अस्थाई होता है.

Provisional certificate का हिन्दी मीनिंग होता है

  • अस्थाई प्रमाण पत्र
  • कुछ समय के लिए वैध प्रमाण पत्र
  • काम चलाऊ प्रमाण पत्र

प्रोविजनल सर्टिफिकेट जानने से पहले हम ये जानेगे कि सर्टिफिकेट (certificate in hindi) क्या होता है.

certificate क्या है (Certificate in hindi)

Certificate एक प्रमाणपत्र है, जिसके द्वारा साक्ष्य के रूप में योग्यता, विशेषाधिकार या फिर सच्चाई के रूप में प्रमाणित किया जाता है. उसे Certificate कहते है. उदाहरण के लिए मार्कशीट, इनकम सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट आदि है. यह सर्टिफिकेट किसी संस्था, बोर्ड और सरकारी विभागों द्वारा जारी किया जाता है.

provisional certificate क्या होता है

प्रोविजनल सर्टिफिकेट का हिन्दी अर्थ कच्चा सर्टिफिकेट या फिर कुछ समय के लिए वैध प्रमाणपत्र होता है. प्रोविजनल सर्टिफिकेट तब तक मान्य होता है जब तक आपको ओरिजनल सर्टिफिकेट नही मिल जाता है. ज्यादातर प्रोविजनल सर्टिफिकेट स्कूलों और विश्वविद्यालय द्वारा जारी किये जाते है. जिसे आप ओरिजनल सर्टिफिकेट या डिग्री के रूप में प्रयोग कर सकते है. प्रोविजनल सर्टिफिकेट का प्रयोग सरकारी और प्राइवेट नौकरी के लिए और काँलेज एवं विश्व विद्यालय में एडमिशन लेने में किया जाता है.

प्रोविजनल सर्टिफिकेट प्रदान करने का मुख्य कारण कि ओरिजनल सर्टिफिकेट मिलने में कुछ वर्षो का समय लगता है. और स्टूडेंट को एडमिशन और सरकारी नौकरियों में मूल प्रमाणपत्र की आवश्यकता होती है इसीलिए प्रोविजनल सर्टिफिकेट प्रदान किये जाते है.

original certificate और provisional certificate में क्या अंतर है

original certificate आपके पूरे जीवनभर वैध होता है अर्थात सम्पूर्ण जीवन तक वैध है. इसकी कोई निश्चित अवधि नहीं है. ओरिजनल सर्टिफिकेट केवल एक बार मिलता है.

provisional certificate कुछ समय के लिए वैध होता है. जब आपको ओरिजनल सर्टिफिकेट मिल जाता है तो यह अवैध हो जाता है. इसकी एक निश्चित अवधि होती है. प्रोविजनल सर्टिफिकेट को एक बार बनवाया जा सकता है.

marksheet क्या होता है – marksheet meaning in hindi

मार्कशीट का हिन्दी मीनिंग अंकतालिका या अंक प्रमाणपत्र होता है, जिसे अंग्रेजी में मार्कशीट (Marksheet) बोलते है. मार्कशीट में आपके प्रत्येक विषयों के अंक लिखे होते है कि आपने परीक्षा में किन विषयों में कितने अंक प्राप्त किये है या अर्जित किये है. मार्कशीट केवल एक बार मिलता है और मार्कशीट को पास (उत्तीर्ण) या फेल (अनुउत्तीर्ण) के रूप में प्रमाणित किया जाता है. जिसमे बड़े अधिकारियो के साइन (सिग्नेचर) और मुहर लगे होते है.

अनुउत्तीर्ण मार्कशीट का प्रयोग किसी भी कार्य के लिए नहीं किया जा सकता है. जिस मार्कशीट में अनुउत्तीर्ण या फेल लिखा होता है.

provisional certificate और marksheet में क्या अंतर है

प्रोविजनल सर्टिफिकेट का हिन्दी अर्थ अस्थाई प्रमाणपत्र होता है जो केवल कुछ समय के लिए वैध होता है. इसमे आपके परीक्षा के किसी भी विषय के अंक नहीं होते है. प्रोविजनल सर्टिफिकेट से केवल यह प्रमाणित किया जाता है कि आपको इस परीक्षा पास करने के लिए डिग्री दी गयी है.

मार्कशीट का हिन्दी अर्थ अंक प्रमाणपत्र होता है जो आपके जीवनभर वैध रहता है. इसमे आपके परीक्षा के विषयों के अंक होते है. मार्कशीट सर्टिफिकेट से यह प्रमाणित किया जाता है कि आपने इन विषयों की परीक्षा पास की है. इसमे पास की गयी श्रेणी को भी दर्शाया जाता है अर्थात विद्यार्थी को किस श्रेणी में पास किया गया है.

मेरी राय

दोस्तों आपको प्रोविजनल सर्टिफिकेट और मार्कशीट के बारे में ज्ञान मिला होगा और आपको provisional certificate meaning in hindi भी जान गए होगे. यदि आपको हमारी लेख अच्छी लगी हो तो कमेन्ट करे, शेयर करे और अपने ब्राउज़र पर हमारी वेबसाइट के लेख पढने के लिए बुकमार्क (bookmark) भी करे.

Post a Comment

0 Comments